Raipur Crime News | अधेड़ महिला की मिली हाथ, पैर और मुंह बंधी लाश, पूरा मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

 

रायपुर। राजधानी के सुदामानगर टिकरापारा इलाके एक घर में अधेड़ महिला की हाथ, पैर और मुंह बंधी लाश मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर मिली महिला की लाश हाथ, पैर और मुंह कपड़े नुमा रस्सी से बंधे मिलने से पुरा मामला संदिग्ध और गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय शकुंतला यादव अपने पति की मौत के बाद सुदामानगर स्थित अपने निजी मकान में रहती है और मृतका के तीन बच्चे जिनमे 2 लड़के और एक लड़की है। इन सभी की शादी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक मृतका के बड़े बेटे अजय यादव ने पुलिस को सुचना दी कि मेरी मां के घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर से बंद ताले को खुलवाकर देखा तो पुलिस के होश उड़ गये। घर के अंदर 55 वर्षीय शकुंतला यादव की बंधी हुई लाश मिली।

वहीं पुलिस को मौके पर महिला द्वारा विरोध के खासे प्रमाण मिले है, जिससे घर का सामान और सोफे और बिस्तर के कपड़े अस्तव्यस्त दिखाई दे रहे है।

मौके पर महिला को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना से पहले काफी संघर्ष हुआ है। जिससे महिला की हत्या में किसी सगे संबंधी के शामिल होने और कमरे के हालात व महिला की कदकाठी के मुताबिक हत्यारे 1 से ज्यादा संख्या में होने की आशंका प्रबल है। फिलहाल मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने घर को सील कर दिया है और आज एफएसएल की टीम के साथ दुबारा खोलकर मौके पर पंचनामा कर लाश को मर्चुरी भेजा जायेगा और पुरे घर की तलाशी ली जायेगी।

पुलिस के मुताबिक सुबह घर की पुरी तलाशी लेने के बाद कई और फैक्टस सामने आने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *