Raipur Crime | राजधानी में कारोबारी की हत्या, सिर कुचली लाश मिलने से हड़कंप

Murder of businessman in the capital, stirred up after getting his head crushed dead body
रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। फिर एक बार राजधानी में एक कारोबारी पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है सोते समय कारोबारी की हत्या कर दी गई। रायपुर से लगे अभनपुर में बुजुर्ग कारोबारी की हत्या से अब फिर पुलिस पर बड़े सवाल उठ रहे है। एक महीने में ये दूसरी बार है। जब किसी कारोबारी पर हमले की खबर सामने आई है। कारोबारी का सिर बुरी तरह से कुचल दिया गया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक कारोबारी रामचंद्र तारक अभनपुर के राधाकृष्ण मंदिर गली स्थित घर में रहता था। अब तक पुलिस की हाथ खली है। वही, अज्ञात हत्यारे फरार है। पुलिस, FSL और साइबर समेत डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद हैं।