November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Cricket Match Ticket Price | अन्य स्थान के अपेक्षा रायपुर में T20 मैच का टिकट महंगा क्यों ? जानिए यहां ..

1 min read
Spread the love

Raipur Cricket Match Ticket Price | Why are T20 match tickets more expensive in Raipur than other places? Know here..

रायपुर। क्रिकेटलवर्स के लिए ये हफ्ता किसी सदमें से कम नहीं था। हम सब ने 4 साल से जो सपना संजोया था कि इस बार भारत में विश्वकप है हम पक्का जीतेंगे वो अधूरा ही रह गया। हार के बाद टी-20 सीरीज शुरू हुई। हार के सदमे को छोड़ टूटे मन से दर्शक भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे भी, लेकिन लगता है रायपुर में बड़ी संख्या में दर्शक नहीं पहुंच पाएगे। क्योंकि टिकट आम आदमी के बजट से बहुत दूर है।

जब हमने सर्च किया तो पता चला कि टी-20 मैच के टिकट महंगे ही रहते हैं वनडे के काबले। फिर हमने दूसरे स्टेडियम से तुलना की, तो देखा रायपुर में फिर भी टिकट दुगुने रेट पर मिल रहा है। तो क्या टूटे हुए क्रिकेट प्रेमियों को लिए दोहरा झटका नहीं है और सबसे बड़ा सवाल है कि इतने महंगे टिकट देने की मंजूरी किसने दी। पहले भारतीय टीम क्रिकेट लवर्स का दिल तोड़ा और जब उसके बाद हम सपोर्ट कर रहे हैं और क्रिकेट देखने जा रहे हैं तो टिकट के रेट हमारी जेब काट रहे हैं।

टिकटों की दरों की बात की जाए तो जनवरी 2023 में रायपुर के इसी मैदान में मैच हुआ था। वो मुकाबला वनडे का था। वनडे मैच न्यूजीलैंड के साथ था औऱ वो मैच तो रायपुर के लिए ऐतिहासिक था। क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में वो पहला इंटरनेशनल मैच था। उस समय फैंस बहुत मैच को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे।

रायपुर में होने वाले मैच के टिकट के दाम

कैटेगरी न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया

(जनवरी-2023) (दिसंबर-2023)

स्टूडेंट्स 300 1000

लोअर-अपर जनरल 500-1500 3500-7500

सिल्वर क्लास 5000 10,000

गोल्ड क्लास 6000 12,500

प्लैटिनम क्लास 7500 15,000

कॉर्पोरेट बॉक्स 10000 25000

हेडर- टिकटों की दरों में अंतर(टियर)

कैटेगरी रायपुर लखनऊ

स्टूडेंट्स 1000 –

लोअर-अपर जनरल 3500-7500 1,200-4000

सिल्वर क्लास 10,000 4000-5000

गोल्ड क्लास 12,500 6000-8000

प्लैटिनम क्लास 15,000 8000-12000

कॉर्पोरेट बॉक्स 25000 20000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *