RAIPUR COVID NEWS : गृहिणी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग का ड्राइवर, छात्र और व्यापारी समेत राजधानी में मिले 26 कोरोना पॉजिटिव, इन इलाकों से है सभी
1 min read
रायपुर । कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है। आज फिर राजधानी में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक बार फिर रायपुर हाॅट स्पाॅट बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इन मरीजों में गृहिणी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग का ड्राइवर, छात्र और व्यापारी शामिल हैं। सभी मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।
यहां से मिले मरीज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ये सभी 26 मरीज लोधीपारा पंडरी, अभनपुर, तेलीबांधा, भाठागांव, सीएमहाउस, व्हीआईपी रोड, कटोरा तालाब, सदर बाजार, बूढा तालाब से मिले हैं। इन नए मरीजों के मिलने के बाद रायपुर में यह आंकड़ा 723 तक पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस 308 हो गई है। 314 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आपको बता दें कि कोरोना पाॅजीटिव 2 लोगों की मौत हो चुकी है।