RAIPUR COVID BREKING : घटारानी-जतमई गए थे एक ही फैमिली के 18 कोरोना पॉजिटिव लोग, घंटो लिया झरने का आनंद, प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती… क्या आप तो नही गए थे रविवार को ?
1 min read
रायपुर । राजधानी के शांति नगर में एक ही फैमिली के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जाता है कि ये सभी लोग रविवार को फिंगेश्वर के घटारानी और जतमई धाम घूमने गए थे। सभी लोगों ने मंदिर परिसर के झरने का आनंद लेते हुए घंटों नहाया था।
इस दौरान मन्दिर परिसर और झरने में दुर्ग-भिलाई, महासमुंद, रायपुर, कवर्धा, राजनांदगांव, बेमेतरा, सिमगा, मुंगेली, धमतरी आदि जिलों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। झरने में नहाते समय लोगों ने मास्क नहीं लगाया था। सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, इससे कोरोना संक्रमण का अंदेशा था।
बड़ा सवाल ये है कि अब घटारानी-जतमई में रायपुर के परिवार के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कैसे होगी ? अन्य जिलों के लोग भी इनके संपर्क में आए होंगे। रविवार को घटारानी-जतमई जाने वाले लोग खुद सामने आएं तो निश्चित ही स्थिति पर नियंत्रण करने में आसानी होगी।