रायपुर । राजधानी रायपुर के थानों के बाद अब कोरोना वायरस पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है। आज एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है। दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एसपी ऑफिस 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों का टेस्ट होगा।

 
									 
			 
			 
			