RAIPUR COVID : राजभवन में रसोईया समेत 3 कर्मचारी CORONA पॉजिटिव, राज्यपाल समेत कर्मचारियों को किया जा सकता है क्वॉरेंटाइन

रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजभवन में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। राजभवन के तीन कर्मचारियों को कोरोना हुआ है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजभवन में तैनात 2 जवान और एक रसोईया कोरोना प़ॉजेटिव पाया गया है। राजभवन के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब राज्यपाल को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन में जाना पड़ सकता है। मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि राजभवन का रसोईया कोरोना पॉजेटिव मिला है। लिहाजा राजभवन आने-जाने वाले से लेकर मिलने वालों तक में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में राज्यपाल अनुसूईया उईके का एक साल पूरा हुआ था, जिसमें काफी संख्या में बधाई देने वाले पहुंचे थे। कई राजनेता, मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी व अन्य लोग भी राजभवन पहुंचे थे। राजभवन के रसोईया और सुरक्षाकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जल्द ही सभी कर्मचारियों का अब कोरोना टेस्ट कराया जायेगा, माना जा रहा है कि संक्रमण का खतरा बढ़ भी सकता है। जानकारी के मुताबिक राजभवन के बाकी कर्मचारी भी 14 दिन के लिए आज से क्वारंटीन में जा सकते हैं।