RAIPUR COVID-19 | NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा CORONA पॉजेटिव, CM के जन्मदिन के कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल, कई लोगों को होना होगा क्वारंटीन

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधायकों के बाद अब NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
बता दे कि आकाश शर्मा कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के कई अलग-अलग कार्यक्रमों में मौजूद थे। गौठान में गौ पालकों के साथ मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे। मोहन मरकाम के ठीक बगल में आकाश भी मौजूद थे, ऐसे में कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों को भी क्वारंटीन होना होगा और अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा।
वही, अपने कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी आकाश शर्मा ने खुद ट्वीट कर दी है। ट्वीट में आकाश शर्मा ने लिखा है कि
आज मैंने रैपिड टेस्ट किट से COVID19 का टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।
जिन लोगों से भी मैं सम्पर्क में आया हुँ उनसे मेरा निवेदन है, कृपया वे भी लोग आइसोलेट हो जाए और जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाए.. pic.twitter.com/aQN6gH6O6J
— Akash Sharma (@AkashSharmaINC) August 24, 2020
मैं AIIMS, रायपुर में भर्ती हुआ हूं
आपलोगो की दुआ और आशीर्वाद से जल्द ठीक हो जाऊंगा
कोरोना की जंग है, सब मिलकर जीत लेंगे— Akash Sharma (@AkashSharmaINC) August 24, 2020