RAIPUR CORONA POSITIVE : आरक्षक, सफाई कर्मी, रियल स्टेट एजेंट, डॉक्टर, छात्र समेत राजधानी में मिले 12 संक्रमित मरीज
1 min read
रायपुर। सोमवार को राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। सुबह 9 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं 3 और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
आज मिलने वाले मरीजों की संख्या अब बढ़कर 12 हो गई है। आज मिलने वाले मरीजों में पुलिस आरक्षक, सफाई कर्मी, रियल स्टेट एजेंट, डॉक्टर, छात्र और पूर्व संक्रमित पुलिस कर्मी के परिजन हैं।
इससे पहले राजधानी में कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं, इन संक्रमितों में 2 आरक्षक और 1 सफाई कर्मचारी संक्रमित हुआ है। वहीं एक आरक्षक की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है। लाभांडी स्वास्थ्य केंद्र के 2 हेल्थ वर्कर भी संक्रमित मिले हैं। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3216 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 624 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2578 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।