Raipur | लॉकडाउन से पहले आज फिर कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां
1 min read
रायपुर । कोरोना महामारी के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की है। लेकिन लॉकडाउन के पहले आज फिर कोरोना के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी। बाजारों में पेलमपेल भीड़ जगह-जगह देखने मिली। ऐसा लग रहा था कि शहर के बाजारों में लापरवाही के बीच कोरोना महामारी को दावत दी जा रही है। सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं ट्रैफिक जाम के बीच फंसे लोग कोरोना संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसे लेकर प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की शुरुआत में ही सबसे पहले लॉकडाउन लगाकर बाजार बंद किए गए थे। दुकानदार भी बगैर मास्क के ही सामान देते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन की टीम बाजारों पर कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रही है। यहीं कारण है कि आज भी अनाप-शनाप रेट में सामान बेचते दुकानदार मिल रहे हैं।