RAIPUR : केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का सोशल मीडिया में ‘हल्ला बोल’… स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान
1 min read
रायपुर । कांग्रेस आज स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान चलाने जा रही है। इस अभिायन के जरिए कांग्रेसी नेता- कार्यकर्ता सोशल मीडिया में केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोलेंगे। राजधानी रायपुर में आज सुबह 10 बजे से कांग्रेस ने इस अभियान का आगाज किया है।
राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ सियासी साजिश के खिलाफ कांग्रेस स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के जरिए कांग्रेस राजस्थान में मची सियासी उथल-पुथल को लेकर विरोध जताएगी। 27 जुलाई को कांग्रेस राजभवन के समक्ष भी प्रदर्शन करेगी। लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
रायपुर में कांग्रेस केंद्र के खिलाफ सोशल मीडिया पर स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान चलाएगी। राजस्थान में सियासी उथल-पुथल को लेकर विरोध होगा।