September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur : पूर्व की रमन सिंह सरकार को कांग्रेस ने जमकर घेरा, कहा – हमारे पास भाजपा सरकार का काला चिट्ठा मौजूद

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व की रमन सिंह सरकार को जमकर घेरा है। मंत्री रविंद्र चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया है कि सररकार के पास भाजपा कार्यकाल का काला चिट्ठा मौजूद है। चौबे ने कहा कि भाजपा के नेता सरकार से ब्लू प्रिंट मांग रहे हैं। खुद भूल गए हैं और हमें हमारे वायदे याद दिलाए जा रहे हैं।

चौबे ने आगे कहा है कि हमारे पास भाजपा कार्यकाल के ब्लैक प्रिंट मौजूद हैं। सरकार के पास बीजेपी कार्यकाल का काला चिट्ठा। आपको बता दें बीजेपी के आरोपों के बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा कार्यकाल के दौरान हुई गड़बड़ियों की जानकारी दे रही है।

उन्होंने कहा कि 2013- किसानों को समर्थन मूल्य देने की पहल करने की बात, एक एक दाना धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन केवल 15 क्विंटल ही लिए गए थे । वहीं मेट्रो और मोनो रेल की परियोजना , छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य दर्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन इस विषय में एक पत्र तक नहीं लिखा गया था। प्रथम वर्ष में भर्ती लेने वालों लैपटॉप और टेबलेट का वादा किया था, लेकिन कितने लोगों मिला ये हम सब जानते हैं।

भाजपा कार्यकाल के दौरान हुई गड़बड़ियों की दी जानकारी

-क्या प्रदेश की जनता जीरम हमले को भूल गई?

-सारकेगुड़ा, एडसमेटा की घटना को भूला दिया?

-15 साल में 36 हजार किसानों ने खुदकुशी की?

-नसबंदी कांड को भूल गई जनता ?

-पूर्व की रमन सरकार ने प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी की

-जीरम कांड ,सारकेगुड़ा, झलियामारी दुष्कर्म , मीना खलखो की रेप और हत्या’

-केदार कश्यप की पत्नी के किसी दूसरे के नाम से परीक्षा देने का मामला’

-नसबंदी, आंखफोड़वा कांड ल, किसानों की आत्महत्या, DMF  घोटाले

-शराब के धंधे के कमीशनखोरी की बात रमन ने कबूल की थी

-महानदी के पानी को बेचने का मामला, MOU करके जमीन को बेचने का मामला

-रमन सिंह भूल गए क्या ? रमन इन बातों का जवाब दें

-180 महीने के कार्यकाल में जिनके सिर्फ़, ब्लैक प्रिंट हैं, वह 18 महीने की सरकार से ब्लू प्रिंट किस मुंह से मांग रहे हैं?

-गरीब राज्य की जनता के पैसों से हेलिकॉप्टर खरीदी में भारी भरकम घोटाला किया।

-बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया।

-केंद्र की मोदी सरकार नहीं होती तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरह अभिषेक सिंह और उनके पिता रमन सिंह भी जेल में होते

-बेटे तो बेटे दमाद पुनीत गुप्ता ने भी गरीबों के इलाज के लिए बने अस्पताल में करोड़ों का घोटाला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *