रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को खाना,मास्क और सेनेटाईसर बाँटा

रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को खाना,मास्क और सेनेटाईसर बाँटा
रायपुर 22 मार्च 20 जनता कर्फ़्यू के चलते पूरे शहर में लाकडाऊन था,लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सड़कों में अपनी ड्यूटी कर रही थी,शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी की नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे,शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं काँग्रेस नेता सद्दाम सोलंकी ने शास्त्री चौक,घड़ी चौक,कोतवाली चौक में तैनात जवानो को खाने का सामान उपलब्ध कराया,साथ ही पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाईसर भी उपलब्ध कराया।