RAIPUR | मुख्यमंत्री ने किया विधानसभा के नवीन भवन के निर्माण के लिए बटन दबाकर शिलापट का अनावरण, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोनिया गांधी व राहुल गांधी भी हुए शामिल
1 min read
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज यहां नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन के निर्माण के लिए बटन दबाकर शिलापट का अनावरण किया।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में नई दिल्ली से सांसद सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और मोतीलाल वोरा भी जुड़े। भूमिपूजन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव, विधायक गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।
मुख्यमंन्त्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी भाषा मे उदबोधन देते हुए कहा- यह सुखद सहयोग है, आज के दिन बहुत सी घटना जुड़ी हुई है। सीएम ने अजित जोगी को याद करते हुए कहा- उनके मंत्रिमंडल में रहने के साथ नवा रायपुर का सपना हम सभी ने संजोया था, सोनिया गांधी ने शिलान्यास किया था। भाजपा ने नया रायपुर बनाया लेकिन इसे बसा नही पाए। जनता के करोड़ो खर्च करने के बावजूद अगर इसे नही बसाया गया तो यह खंडहर हो जाएगा, इसलिए अब हम इसे बसाने हम सभी यहां रहना शुरू करेंगे। इसलिए आज विधानसभा भवन का लोकार्पण आज किया गया है। मध्यप्रदेश के विधानसभा कार्यकाल को याद करते हुए कहा- 13 साल में MP का विधानसभा बना था, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि विधानसभा भवन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो।