RAIPUR | विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, 2020-21 का पहला अनुपूरक बजट सदन के समक्ष रखेंगे मुख्यमंत्री बघेल
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन हैं। कोरोना संक्रमण पर चर्चा कराने के लिए विपक्ष स्थगन लाएगा। विपक्ष ने 3 ध्यानाकर्षण लगाया हैं। ध्यानाकर्षण माध्यम से मक्का और धान के बीज की आपूर्ति को लेकर सरकार को घेरेगा।
आपको बता दें की हाथियों की मौत और खैरागढ़ जल आवर्धन योजना में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा सदन में आज गूंजेगा। सीएम भूपेश बघेल वर्ष 2020-21 का पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे। 4-4 वार्षिक प्रतिवेदन को सीएम और शिक्षा मंत्री और 1 वार्षिक प्रतिवेदन को सदन में रखेंगे। सदन की कार्यवाही सुबह 11.00 बजे से शुरू हो चुकी है।