January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण ने किया विद्यार्थियों को 42 लाख 33 हजार 500 छात्रवृत्ति वितरण, अध्यक्ष शफी अहमद ने छात्रवृत्ति बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Labor Welfare distributed 42 lakh 33 thousand 500 scholarships to the students, President Shafi Ahmed sent a proposal to increase the scholarship

रायपुर। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा शैक्षणिक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 में 1682 छात्र छात्राओं को 42 लाख 33 हजार 500 ₹ छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।

24 मार्च को सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के शैक्षणिक छात्रवृत्ति वितरण समारोह में अध्यक्ष सफी अहमद, सदस्य मनोज सिंह ठाकुर, शारिक रहीस खान, झुमुक साहू,अंबालिका साहू,नवीन सिंह, नरेश देवांगन, कमिश्नर दिव्यांश सिन्हा सहित श्रम कल्याण मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही काफी संख्या में छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक व कारखानों संस्थान के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

आयोजित कार्यक्रम में 1682 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए अध्यक्ष सफी अहमद व सदस्यगणो ने श्रम कल्याण मंडल में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का पंजीयन कराए जाने व योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा परिवार तक तक पहुंचाने योजनाओं को प्रचारित किए जाने का आह्वान किया, ताकि इन योजनाओं का लाभ सब उठा सकें।

श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया छात्रवृत्ति को अगले साल से बढ़ाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही खेलकूद प्रोत्साहन राशि, मेधावी छात्रवृत्ति आईआईटी,एन आइ टी,नीट आदि प्रवेश परीक्षा व मेधावी छात्र छात्राओं को साथ ही यूपीएससी पीएससी सहित खेलकूद ओलंपिक खेल आदि के प्रोत्साहन राशि आदि बढाने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें छात्र छात्राओं को पर्याप्त रूप से संतुष्टि जनक राशि प्रदान कर उनके भविष्य को बेहतर करने का प्रयास श्रम कल्याण मंडल के द्वारा किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *