RAIPUR | छत्तीसगढ़ को स्विट्जरलैंड से 20 आधुनिक वेंटिलेटर मिले… इसके अलावा AMERICA
1 min read
रायपुर । कोरोना संक्रमण से जूझ रहे छत्तीसगढ़ को स्विट्जरलैंड से 20 आधुनिक वेंटिलेटर मिले। इसके अलावा अमेरिका से भी 10 वेंटिलेटर रायपुर एम्स पहुंचे हैं। इस पर डॉक्टरों ने खुशी जताते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में सुविधा मिलने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार विदेश से मिले वेंटिलेटरर्स को रायपुर एम्स के मरीजों के उपचार में उपयोग किया जाएगा। नए वेंटिलेटर मिलने के बाद अब रायपुर एम्स में 100 वेन्टीलेटर्स की सहायता से डॉक्टर कोरोना को चुनौती देंगे।
बताया जा रहा है स्विट्जरलैंड 20 आधुनिक वेंटिलेटर के आलवा 25 और रायपुर एम्स को मिलेंगे। बताते चले कि राजधानी रायपुर में अन्य जिलों के मुकाबले यहां ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में नए वेंटिलेटर मरीजों के उपचार में डॉक्टरों को बड़ी सहायता मिलेगी।
To provide more quality and safety to patient care, #AllMS_rpr has received 20 high end ventilators from Switzerland. New ventilators will give an edge to ICUs as new ventilators have state of the art monitoring and ventilation modes for adults, children and neonates. pic.twitter.com/sqLiIwV6hX
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) August 14, 2020