RAIPUR | छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया चुनाव का ऐलान, चुनाव व मतदान की तारीखों को लेकर…
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव तय समय सीमा में ही होेंगे। यह निर्णय रविवार को चैंबर के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया। इसमें प्रदेश भर से चैंबर के पदाधिकारी शामिल हुए।
बता दे कि शिवराज भंसाली को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में ही मतदान कराने का सुझाव व्यापारियों ने दिया है। फिलहाल चुनाव व मतदान की तारीखों का ऐलान निर्वाचन अधिकारी करेंगे। वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा का कार्यकाल दिसंबर माह में समाप्त हो रहा है। इसे देखते हुए दिसंबर से जनवरी माह में ही चुनाव कराने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। चैम्बर उपाध्यक्ष राजकुमार राठी ने तय सीमा में बरलोटा से चुनाव कराने की घोषणा करने का स्वागत करते हुए कहा है कि व्यापारी हित को लेकर वापस चैम्बर के माध्यम से समस्याओं का निराकरण होगा।