January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Chain Snatching | महिला के गले से आरोपियों ने खिंची सोने की चैन, घर से निकले बाहर या जा रहें है मार्केट, तो रहियें सावधान !

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । अगर आपको भी सोने या किसी अन्य कीमती धातु की चेन पहनने की आदत हैं, तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से चेन स्नेचिंग गिरोह महिलाओ को निशाना बनाकर सोने की चेन लूटपाट कर रहा है।

बता दे कि राजधानी रायपुर में एक बार फिर आजाद चौक थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। यहां ब्राम्हणपारा की रहने वाली एक गृहणी के गले से दो लूटेरों ने चेन लूट ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला ने करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन गले में पहनी थी। घटना बुधवार की बताई जा रही है। महिला घर से बाहर सब्जी खरीदने निकली थी।

तभी दो आरोपित बाइक से निकले। सब्जी ठेला नहीं आने के कारण उक्त महिला वापस अपने घर की ओर मुड़ी उसी समय एक आरोपी ने महिला के गले की चेन को पकड़कर खीच लिया। महिला ने भी समझदारी दिखाई और उन्होंने खुद भी अपनी चेन को पकड़ लिया। इससे चेन का कुछ हिस्सा टूट गया और आधी चेन ही लूटेरे लूट के भाग पाएं।

इस मामले में पुलिस ने धारा 392 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ सीसीटीवी फुटेज घटना स्थल के पास से मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि रायपुर में अनलॉक होने के बाद चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ी हैं। आदतन अपराधी और बेरोजगार युवा अपनी जरूरतों और नशेबाजी को पूरी करने के लिए वारदातें कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *