Raipur Cash Update | रायपुर में इनोवा कार से मिले 4.52 करोड़ रुपये, हवाला या सट्टे के पैसे होने का शक

Raipur Cash Update | 4.52 crore rupees found in Innova car in Raipur, suspected to be hawala or betting money
रायपुर, 13 मार्च 2025। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक इनोवा कार से 4.52 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। मंगलवार देर रात आमानाका थाना क्षेत्र में रूटीन चेकिंग के दौरान यह बड़ी बरामदगी हुई। पहले दिन कार के गुप्त चैंबर से 1.67 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो एक और गुप्त चैंबर का खुलासा हुआ, जिसमें 2.85 करोड़ रुपये और मिले। इस तरह बरामद कुल रकम 4.52 करोड़ रुपये हो गई है।
मोबाइल मैसेज से खुला राज
पुलिस जब आरोपियों के मोबाइल की जांच कर रही थी, तो एक मैसेज में 4.52 किलोग्राम लिखा हुआ मिला। शक होने पर जब पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने कबूला कि यह असल में रुपये की कोड लैंग्वेज थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे गुप्त चैंबर का भी खुलासा किया, जहां और नकदी मिली।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है—
श्रीकांत सिंह (24) – उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का निवासी।
विनोद कुशवाहा – उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का निवासी।
कार में बना था गुप्त चैंबर
आरोपी बेहद चालाकी से कार के पिछले हिस्से में गुप्त चैंबर बनाकर रुपये ले जा रहे थे। इस चैंबर को लॉक किया गया था ताकि चेकिंग के दौरान इसका पता न चले। जब पुलिस ने गाड़ी की बारीकी से जांच की, तो उन्हें 500 और 200 रुपये के बंडल मिले।
हवाला या सट्टे का पैसा?
पुलिस को शक है कि यह पैसा हवाला या सट्टे के कारोबार से जुड़ा हो सकता है। आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी रकम किसकी है और कहां ले जाई जा रही थी।
आगे की कार्रवाई
आरोपियों को पहले इनकम टैक्स विभाग को सौंपा गया था, जहां से उन्हें फिर पुलिस कस्टडी में लाकर पूछताछ की गई। बरामद नकदी को इनकम टैक्स विभाग को सौंपा जाएगा। पुलिस आरोपियों के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की जांच कर रही है ताकि रकम के असली मालिक तक पहुंचा जा सके।