RAIPUR | राजधानीवासियों नही लगेगा किसी तरह का कोई TAX, नगर निगम के MIC बैठक में महापौर ने लिया फैसला
1 min read
रायपुर। कोरोना संकट काल में राजधानी वासियों को बड़ी राहत देने के लिए आज नगर निगम के एमआईसी की बैठक हुई।
महापौर का कहना है कि सरकार कोरोना काल की वजह से निगम क्षेत्र में लगने वाले किसी भी प्रकार के टैक्स बढ़ाने के मूड में नहीं है। इसके अलावा एमआईसी बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है कि अब इंडोर स्टेडियम के किराए में मंत्री, महापौर और आयुक्त अब 50 फ़ीसदी छूट दे सकेंगे।
यह छूट खेलकूद के अलावा सरकारी कार्यक्रमों पर भी लागू होंगे। इसके लिए मंत्री को साल के 20 दिन और महापौर-आयुक्त को 10-10 दिन के प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। कोरोना काल के दौरान आज रायपुर नगर निगम में हुई एमआईसी बैठक में मेयर इन काउंसिल द्वारा 17 मुद्दों पर प्रस्ताव बनाकर रखा गया।
जिसमें तालाब और गार्डन सौंदर्यीकरण, निगम कर्मचारियों के मेडिकल बिल, संविदा नियुक्ति, प्रमोशन कंप्यूटर ऑपरेटर प्लेसमेंट जैसे मुद्दे शामिल थे। इधर भाजपा के वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आरोप लगाया है कि कोरोना काल के दौरान हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सबसे अधिक जरूरी सफाई और सैनिटाइजेशन का मुद्दा था लेकिन बैठक में इन मुद्दों को शामिल नहीं किया गया। जबकि ऐसे मुद्दों से ही शहर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता था।