RAIPUR (कैबिनेट बैठक खत्म) | बच्चें अभी नही जाएंगे स्कूल, एससी-एसटी से रिलेटेड निर्णय, जानिए बैठक में लिए गए कौन से अहम फैसले… यहां
1 min read
रायपुर । मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है, जिसमें सरकार ने फैसला लिया है कि फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे। कोरोना वायरस की महामारी के चलते ऑन लाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई जारी रखी जाएगी।
कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार अपना अलग बिल लाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि अब वन विभाग का नाम बदलकर वन एवं जलवायु विभाग किया गया है।
ये लिए गए अहम फैसले
– राज्योत्सव नहीं होगा लेकिन अलकरंण समारोह आयोजित किया जाएगा।
– स्टार्टअप के लिए अलग से पैकेज की घोषणा की जाएगी।
– औघोगिक नीति में होगा बदलाव, प्रोत्साहन पैकेज 500 करोड़ और बस्तर में 1000 करोड़ रूपये होगा।
– रिक्त भूखंडों को अन्य उद्योगों को दिया जाएगा।
– एससी-एसटी को मिलेगा अलग से पैकेज।