Raipur Breaking | शराबियों से बच्चें को बचाने गया तो बदले में युवक को मारा गया चाकू, हालत गंभीर, राजधानी में रोजाना चाकूबाजी की वारदात

रायपुर । राजधानी की डीडी नगर इलाके में बुधवार रात फिर से चाकूबाज़ी की घटना सामने आयी है। कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक को बेरहमी से उसके शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया है। युवक कि हालत इस वक्त गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि कुछ अज्ञात लोग एक बच्चे से शराब के नशे में हूजत-बाज़ी कर रहे थे। इसी दौरान उनके बीच तरुण देवांगन बच्चे के बचाव के लिए आया। उसने बच्चे से विवाद करने से रोका, लेकिन उन्होंने तरुण से विवाद शुरू कर दिया और जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया।
इस हमले में तरुण को पेट, सीने और जाँघ में गंभीर चोटें आयी है। हमले के बाद तरुण को एक निजी अस्पताल में ले ज़ाया गया, जहां उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। इधर, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ 307 और अन्य धारा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।