Raipur Breaking | वाहन शोरुम में तोड़फोड़, संचालक और कर्मचारियों से मारपीट, कई लोग हुए घायल, मचा हड़कंप

रायपुर । राजधानी के टाटीबंध स्थित वाहन शोरुम में तोड़फोड़ कर शोरुम संचालक और कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। शोरुम के संचालक आशीष खेड़िया पर आरोपीयों ने कांच से हमला किया है।
शोरुम के कई कर्मचारी भी घायल हो गए हैं। शोरुम संचालक और कर्मचारियों पर हमले की असल वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। बहरहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है।