Raipur Breaking | Uproar over black clothes, Amit Jogi placed under house arrest in Raipur
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के अध्यक्ष अमित जोगी को रायपुर पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अमित जोगी काले कपड़े पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे, जिसके चलते प्रशासन ने उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया।
अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर आपके ‘उत्सव’ में काले कपड़े पहनना अब ‘अपराध’ बन गया है! मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया, क्योंकि मैं मिनी माता के नाम को मिटाए जाने के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना चाहता था। क्या लोकतंत्र इतना डरा हुआ है कि काले कपड़ों से भी घबरा रहा है? यही है आपका ‘अमृत काल’?”
अमित जोगी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। विपक्ष ने इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया है, जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कदम “कानून व्यवस्था बनाए रखने” के लिए उठाया गया है।
