RAIPUR BREAKING | AIIMS में अगले 3 दिन नही होगा CORONA टेस्ट, राजधानी के मेकाहारा में सैम्पलिंग की व्यवस्था.. ये रही वजह

रायपुर । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अगले तीन दिन तक कोरोना की जांच नहीं होगी। यह फैसला डिसइन्फेक्शन के चलते लिया गया है। डिसइन्फेक्शन के बाद कोरोना की जांच फिर से एम्स में हो पाएगी। तब तक मेकाहारा में सैम्पलिंग की व्यवस्था की गयी है।
आपको बता दें कि एम्स में प्रतिदिन 900 सैम्पलों की जांच होती थी। मेकाहारा में सैम्पलिंग की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। आपको बता दें कि गुरूवार को कोरोना संक्रमितों का प्रदेश में रिकाॅर्ड टूट गया। कल 1052 नए मरीजों की पहचान की गयी है। जिसके कारण अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 18637 हो गई है। इनमें से 11739 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 6726 लोगों का इलाज जारी है। 172 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।