January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Breaking | सबसे चौकाने वाले नतीजे रायपुर जिले की 7 सीटों से आ रही .. बीजेपी को सभी में बढ़त

1 min read
Spread the love

Raipur Breaking | The most surprising results are coming from 7 seats of Raipur district.. BJP has lead in all.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। प्रारम्भिक रुझानों में कांटे का मुकाबला जारी है। सबसे चौकाने वाले नतीजे रायपुर जिले की सातों सीटों से आ रही है।

रायपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है। रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत 3100 वोट से आगे, उत्तर से भाजपा पुरंदर मिश्रा 3067 वोट से आगे, दक्षिण से भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त, 1400 आगे। अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू 1607 वोट से आगे, धरसींवा से भाजपा अनुज शर्मा 1900 वोट आगे, आरंग से खुशवंत साहेब 1440 बीजेपी आगे वहीं रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू 6023 वोट से आगे चल रहे हें।

प्रदेश में कांटे का मुकाबला –

सुबह दस बजे तक भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी और भाजपा पिछड़ती दिखाई दे रही थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *