रायपुर । राजधानी रायपुर में हत्या का एक और संगीन मामला सामने आ रहा है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके में गोकुलधाम सोसाइटी के पास एक जली हुई लाश मिली है। खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंचे हुए हैं। लाश बुरी तरह जल चुकी है, जिससे उसकी पहचान करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात युवक की उम्र करीब 40 साल होगी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए लाश को आग के हवाले कर दिया होगा। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी जुट गई है। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है।