January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Breaking | दिन दिहाड़े बुजुर्ग से पैसों की लूट, पुलिस कर रही अज्ञात आरोपी की तलाश

1 min read
Spread the love

Robbery of money from the elderly in broad day, police is searching for unknown accused

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग के साथ दिन दिहाड़े लूट का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने खरोरा थाने में की है।

बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि वे घरेलू काम के लिए पैस निकालने जिला सहकारी बैक खरोरा गया था। उन्होंने खाते से करीबन 49000 रूपये निकाल कर पैसे एवं पासबुक को गमछा मे लपेट कर पैदल घर जा रहा था, तभी तिगडा चौक के पास पहुंचा था तो एक अज्ञात व्यक्ति हाथ मे रखे पैसा को बल पुर्वक छिनकर वहां से पचरी रोड तरफ भाग निकला। लूट की खबर फैलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। और आरोपी के खिलाफ 356-IPC, 379-IPC के तहत केस दर्ज किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *