Raipur Breaking | रिटायर्ड अफसर के गुनाहगार गिरफ्तार, ऑनलाइन ठगी कर 63 लाख खाते से किया था पार

Spread the love

 

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में रिटायर्ड कर्मचारी से पिछले दिनों हुई करीब 63 लाख 34 हजार रुपए की ऑन लाईन ठगी के मामले में रायपुर पुलिस को सफलता मिली है।

सूत्र बताते है कि पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि इसमें रिकवरी सिर्फ 30 हजार रुपए नगद की ही हो सकी है। बाकी 62 लाख 70 हजार रुपए का आरोपियों ने क्या किया इसकी पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में झारखंड के जामताड़ा से 3 आरोपी दुलाल दास, अशोक दास और फूलचंद दास गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर ला चुकी है।

सूत्र बताते है कि 3-4 लाख रुपए पुलिस ने बैंक अकाउंट से फ्रीज करवाए है। वहीं 5 नग मोबाइल भी आरोपियों के पास से जब्त किए है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के जामताड़ा पहुंचने से पहले ही एक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। लाखों रूपये की ठगी की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विश्व दीपक त्रिपाठी, प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी अभनपुर बोधन साहू को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।

दो-दो सगे भाई और 4 दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम –

पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल आरोपी फूलचंद दास एवं दुलाल दास रिश्ते में है सगे भाई है। इसके अलावा आरोपी अशोक दास एवं सौरभ दास भी है रिश्ते में सगे भाई, इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें सौरभ दास फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *