Raipur Breaking | सीनियर IPS (एडीजी) जेपी सिंह के 10 ठिकानों पर छापामारी, तड़के सुबह ACB ने की बड़ी कार्यवाही

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस (एडीजी) जेपी सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर आज तड़के सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई किए जाने की खबर है। जानकारी मिली है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने पहले जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला पंजीबद्ध किया है। उसके बाद आज सुबह तड़के 6:00 बजे सुनियोजित तरीके से आईपीएस सिंह के ठिकानों पर छापामार की गई है। जानकारी मिली है कि जिन 10 ठिकानों पर छापामार की गई है, उनमें से कुछ जीपीसी के सहयोगी हैं।

इस छापामार कार्रवाई की खबर पूरे प्रशासनिक महकमे में फैल चुकी है। इसकी खबर फैलने के बाद राजनीति, प्रशासन और पुलिस बिरादरी में कई तरह की चर्चाएं जारी है। गौरतलब है सीनियर आईपीएस जीपी सिंह पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देने के अलावा कई रेंज के आईजी और खेल विभाग में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *