January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Breaking | कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर .. आज मल्लिकार्जुन खड़गे, और केसी वेणुगोपाल समेत 77 नेता पहुचेंगे ..

1 min read
Spread the love

Raipur Breaking | Preparations for Congress National Convention in full swing .. Mallikarjun Kharge, and 77 leaders including KC Venugopal will reach today ..

रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर है अधिवेशन में शामिल होने नेताओं के रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है बता दे की आज 77 कांग्रेस नेता राजधानी पहुंचेगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और केसी वेणुगोपाल समेत 77 नेता गुरूवार को यहां पहुंच रहे हैं।

कांग्रेस के 24 से 26 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर के मेलास्थल पर 12 से ज्यादा डोम लगभग तैयार कर लिए गए हैं। हर डोम एयरकंडीशंड रहेंगी और इनकी कूलिंग क्षमता 350-350 एसी के बराबर है। इसके लिए एसी की पाइप लाइनें बिछा दी गई हैं। अधिवेशन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है।

जिस डोम में सारे वीआईपी रहेंगे, उसमें बड़ा मंच बनाया गया है। यह थीम बेस्ड है। मंच के आसपास ही 170 से ज्यादा एसी रहेंगे। भोजन डोम, बैठक डोम, मीडिया गैलरी सहित सभी डोम एयरकंडीशंड होंगे। अधिवेशन में शामिल होने वाले लगभग 15 हजार सदस्य और ड्यूटी में लगे 5 हजार लोगों के लिए रोजाना वहीं भोजन बनेगा। रोज एक टाइम में रोटियां ही एक लाख बनेंगी। क्विंटलों चावल, दालें और सब्जियां बनाई जाएंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *