RAIPUR BREAKING | कोविड सेंटर में पोस्टेड जूनियर DOCTOR’S का हड़ताल, इस फ़ैसले से चरमरा गई HOSPITAL की व्यवस्था… यह रही वजह

रायपुर । कोविड सेंटर में पोस्टेड जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। कोविड सेंटर में पोस्टेड 150 जूडा के हड़ताल में जाने से व्यवस्था ठप हो गई है।
जूडा ने पिछले 5 महीनों से स्टायपंड नहीं मिलने का आरोप लगाया है। सभी कोविड सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहें थे। अब डॉक्टर्स के हड़ताल में चले जाने से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है।