रायपुर । राजधानी रायपुर में देर रात पुलिस ने छापामार कार्यवाही की और 15 आरोपियों को धर दबोचा।
बता दे कि SSP के निर्देश पर सरस्वती नगर थाना पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक मकान से 15 आरोपियों को जुआं खेलते गिरफ़्तार किया है। मौके से पुलिस ने 1,74,200 रुपए बरामद किए है।
गिरफ्तार आरोपी –
अशोक नत्थानी, अभिषेक झा, परमवीर सिंह, आशीष बडबईन,
मुनव्वर अहमद, टीमम चंद, एम जीवन, आशु शर्मा, गुलाब सिंह राजपूत, के साई कृष्णन, मोह. इकराल, भक्ति तांडी, प्रवीण ठाकुर, भूपेश चंद्राकर, राजू बाघमार