Raipur Breaking | मरीन ड्राइव पर नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क आदेश निरस्त, महापौर ढेबर ने जारी किया बयान
1 min read
रायपुर। राजधानी स्थित मरीन ड्राइव में अधिकारियों ने पार्किंग शुल्क निर्धारित कर दिया था। जिसे आज निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में महापौर एजाज ढेबर ने बयान जारी किया है। महापौर ने कहा कि मरीन ड्राइव में लोग मार्निंग वाक करने आते हैं। त्रुटिवश आदेश जारी हुआ है। शहर की जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। किसी को भी कोई शुल्क नहीं देना होगा। आदेश को निरस्त कर दिया गया है। आने वाले समय में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
बता दें कि नगर निगम के द्वारा कल ही आदेश जारी किया था। दोपहिया वाहन के लिए 12 रुपए और चार पहिया वाहन के लिए 24 रुपए का पार्किंग शुल्क अदा करना होगा। हालांकि इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
शनिवार-संडे के की शाम यहां आम दिनों में 10 हजार के करीब लोग पहुुंचते हैं। तालाब के सामने की सड़क पर 50 से ज्यादा फूड स्टॉल और फूड आउटलेट हैं, जो देर रात तक गुलजार रहते हैं। अब करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से तेलीबांधा तालाब के किनारे रिक्रिएशन पार्क का काम शुरू किया गया था, जिसका ढांचा तैयार कर लिया गया।
उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर में इसे पूरा कर लिया जाएगा। पिछले 4 साल से तेलीबांधा तालाब के सामने सबसे ज्यादा भीड़ लगती है, जो आधी रात तक रहती है। बता दें कि तालाब के डेढ़ हिस्से में फूड जोन, व्यू पाइंट, ओपन थियेटर और बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले-जोन बन रहा है। तालाब के किनारे बनी दीवारों पर महापुरुषों की पेंटिंग और उनके व्यक्तित्व और कार्यों को अंकित किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों को जानकारी मिल सके।