Raipur Breaking | NSUI and ABVP student leaders clash in Durga College
रायपुर। राजधानी के दुर्गा कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एबीवीपी के कार्यकर्ता पीएससी घेराव कासमर्थन मांगने दुर्गा कॉलेज पहुंचे थे।
इस दौरान कॉलेज कैंपस में NSUI और ABVP के छात्र नेता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लात–घूंसे चले। जिसकावीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला मौदाहापारा थाना क्षेत्र का है।

 
									 
			 
			 
			