Raipur Breaking | दुर्गा कॉलेज में NSUI और ABVP के छात्र नेता भिड़े

Spread the love

Raipur Breaking | NSUI and ABVP student leaders clash in Durga College

रायपुर राजधानी के दुर्गा कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एबीवीपी के कार्यकर्ता पीएससी घेराव कासमर्थन मांगने दुर्गा कॉलेज पहुंचे थे।

इस दौरान कॉलेज कैंपस में NSUI और ABVP के छात्र नेता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लातघूंसे चले। जिसकावीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला मौदाहापारा थाना क्षेत्र का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *