Raipur Breaking | राजधानी में नाईट कर्फ्यू खत्म, धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस पर रोक, पढ़ें कलेक्टर का आदेश

Night curfew ends in the capital, dharna, demonstration, rally, procession banned, read collector’s order
रायपुर। कोरोना लगातार बढ़ रहा हैं। इसी बीच एक रहत भरी खबर सामने है, जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है तो वही अब रायपुर जिले में नाइट कर्फ़्यू खत्म कर दिया गया है। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी आइटम्स फ़ूड, कोर्ट और अन्य खाद्य सामग्री प्रतिष्ठान फूड डिलीवरी रात 12 बजे तक संचालन करने की अनुमति मिल गई है। वही आम जनता के सार्वजनिक गतिविधियों पर अभी भी रोक लगी रहेगी, जिसमें धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस पर रोक लगी है।