Raipur Breaking | ऑटो से लटकी मिली युवक की लाश, हत्या – आत्महत्या में उलझी गुत्थी, परिजनों का आरोप ..

रायपुर। राजधानी के उरला थाना अंतर्गत सोनडोंगरी इलाके में आज सुबह एक युवक की लाश ऑटो में लटकी मिली। जैसी ही इस घटना की जानकारी कुछ लोगों को पता चली, खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। मृतक की पहचान ऑटो चालक धनंजय शुक्ला के तौर पर हुई है। वह हीरापुर का निवासी था, लेकिन मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है।
परिजनों का आरोप है कि धनंजय ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। वहीं इस मामले को लेकर इलाके के ऑटो चालकों ने चक्का जाम कर दिया था। हालांकि पुलिस की समझाइश और हकीकत का जल्द खुलासा करने के आश्वासन के बाद ऑटो चालकों ने जिद छोड़ दी।
इस मामले को लेकर पुलिस ने किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही दिशा का पता लग पाएगा, उसके बाद ही जांच शुरू की जाएगी।