रायपुर । राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में बदमाश युवक ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में नाबालिग युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां रामनगर में बदमाश युवक ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से घायल नाबालिग को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि आरोपी युवक ने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि रविवार को भी राजातालाब इलाके से चाकूबाजी की घटना सामने आई थी, जहां दो आरोपियों ने एक युवक को चाकू मार दिया था। घायल युवक का उपचार जारी है।
