Raipur Breaking | मंत्री ओपी चौधरी ने जनसंपर्क अधिकारी को किया सस्पेंड

Raipur Breaking | Minister OP Chaudhary suspended public relations officer
रायपुर। रायपुर में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने पौल्यूशन बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने रायपुर शहर में दिवाली फटाका के संबंध में बिना मंत्री की अनुमति लिए होडिंग्स लगवा दिए थे, जिनमें मंत्री ओपी के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी फोटो थी। सरकार ने इसे सरकारी मुलाजिम का मनमानापूर्ण व्यवहार करार देते हुए सावंत के खिलाफ एक्शन लिया है।
हालांकि, पौल्यूशन बोर्ड के मेम्बर सिकरेट्री के तरफ से जारी निलंबन आदेश में निलंबन का कारण प्रशासनिक बताया गया है, लेकिन अंदर की खबर यही है कि बिना अनुमति राजधानी रायपुर में दिवाली की होर्डिग्स लगवाना पीआरओ को महंगा पड़ गया। यह कार्रवाई सरकार की ओर से एक सख्त संदेश है कि बिना अनुमति के कोई भी कार्य करना सरकारी अधिकारियों के लिए महंगा पड़ सकता है।