Raipur Breaking | राजधानी में शराब दुकान, बार खुलने व बंद करने का समय निर्धारित, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर । प्रदेश सहित राजधानी में कोरोना ने अपना पैर दोबारा पसार लिया है। कई जिलों में नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है, तो वही रायपुर और दुर्ग में भी दुकान बाजार और रेस्टोरेंट समय से खोलने और बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
वहीं, राजधानी रायपुर में शराब दुकान के समय में भी बदलाव किया गया है। अब राजधानी में सुबह 9 बजे शराब की दुकानें खुलेगी और रात 9 बजे बंद हो जाएगी। वहीं “बार” दोपहर 12 बजे से रात में 10 बजे तक खुले रहेंगे। पहले शराब की दुकान रात 10 बजे तक खुली रहती थी।