Raipur Breaking | कोतवाली CSP कोरोना संक्रमित, वैक्सीन की दोनों डोज कर ली थी कंप्लीट, कलेक्ट्रेट मीटिंग में हुए थे शामिल
1 min read
रायपुर । राजधानी के कोतवाली सीएसपी अंजनेय वाष्णेय कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सीएसपी ने कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवा ली थी, फिर भी कोरोना संक्रमित हो गए। इस खबर से हड़कंप मच गया है।
बता दे कि सीएसपी ने कुछ संभावित लक्षण देखने के बाद कोरोना जांच कराया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएसपी कलेक्ट्रेट में हुए 1 दिन पहले की मीटिंग में शामिल हुए थे, जबकि उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही कोरोना वैक्सीन की दो डोज पूरी कर ली है।
बताया गया कि सीएसपी को सर्दी खांसी व बुखार शरीर में दर्द जैसे लक्षण थे, उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 8 फरवरी को उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी और उन्होंने दोनों डोज भी कंप्लीट कर ली है।
बहरहाल, वैक्सीनेशन के बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, जिससे लोगों में वैक्सीन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब दो डोज के बाद भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो। इसलिए वैक्सीनेशन के बाद भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से बचने पूरा एतिहाद बरतने को कहा है।