Raipur Breaking | क्या रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लगने वाला है ग्रहण ?, कलेक्टर और SP की बैठक जारी, कुछ देर में आ सकता है बड़ा फ़ैसला
1 min read
रायपुर । देश सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ते जा रहा है। इस समय प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खेल चल रहा है, जिसे लेकर जनता में खासा उत्साह है। हर मैच में हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो रही है, जहां कोरोना नियमों का उल्लंघन साफ देखा जा सकता है। ना ही लोगों के मुंह पर मास्क होता है और ना ही 2 गज की दूरी का पालन किया जा रहा है।
अब इन बचे हुए मैचों में ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट के संबंध में कलेक्टर और एसपी एक बड़ी बैठक ले रहे है। राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते है। कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में दर्शकों की संख्या पर भी कमी की जा सकती है। इसके अलावा टिकट वितरण से संबंधित कई फैसले लिए जा सकते है।
बता दें कि 15 मार्च को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच खेला जाना है। इसके बाद 16 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच लीग मैच के मुकाबले खेले जायेंगे। वहीं 17 मार्च, 2021 – पहला सेमीफाइनल, 19 मार्च, 2021 – दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इसके बाद सेमीफाइनल जीतने वाली टीम 21 मार्च को फाइनल मुकाबला खेलेगी। दूसरी ओर इंडिया लीजेंट्स ने सेमीफाइनल में होनी जगह पक्की कर ली है।