रायपुर । आईपीएस आरके विज एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
बता दे कि वह दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। इससे पहले 25 जुलाई को वह पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन जल्द ही स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके थे। छत्तीसगढ़ सीनियर आईपीएस और हाल में विशेष डीजी बनाये गए आरके विज दूसरे आईपीएस है जिन्हें फिर कोरोना हुआ है। इससे पहले आईपीएस ओपी पाल भी दूसरी बार कोरोना संक्रमित आ चुके हैं।
खबर यह भी है कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ एक बैठक में आर के विज शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री निवास में साइबर थाने के लोकार्पण में भी भूपेश बघेल के साथ मौजूद थे।
