रायपुर। क्राइम सिटी रायपुर एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत अछोली में गुरुवार की रात बदमाशों ने पहले युवक की पिटाई की। फिर बड़े पत्थर से युवक का सिर को कुचलने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने चाकू से युवक के गले में दो घातक वार भी किए। इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है। वही, खून से लथपथ युवक को मौके पर छोड़कर भागे बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है। युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि युवक की हालत बेहद नाजुक है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी रविशंकर साहू मजदूरी करता है और गुरुवार रात बाइक से अछोली चला गया था। वहां उसे सतीश निषाद और पिंटू निषाद मिले, जिसके बाद दोनों बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते रविशंकर की हत्या करने का प्रयास किया।
