July 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Breaking | चैतन्य बघेल से मिलने ईडी दफ्तर पहुँचे पूर्व CM भूपेश बघेल, गिरफ्तारी को बताया राजनीतिक प्रतिशोध

Spread the love

Raipur Breaking | Former CM Bhupesh Baghel reached ED office to meet Chaitanya Baghel, called the arrest a political vendetta

रायपुर, 20 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अपनी बेटी और बहू के साथ रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुँचे, जहाँ उनके बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर रखा गया है।

ईडी ने 18 जुलाई को भिलाई में छापेमारी के बाद चैतन्य को गिरफ्तार किया था। अदालत से मिली अनुमति के बाद वे 22 जुलाई तक ईडी रिमांड पर हैं। रायपुर ईडी दफ्तर में उन्हें अलग कमरे में रखकर पूछताछ की जा रही है।

परिवार से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना होंगे बघेल

सूत्रों के मुताबिक, रायपुर में बेटे से मुलाकात पूरी कर भूपेश बघेल आज रात नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहाँ वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस कार्रवाई और आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।

कांग्रेस का आरोप, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग

शनिवार (19 जुलाई) को रायपुर के राजीव भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने ईडी कार्रवाई को “राजनीतिक बदले की कार्यवाही” बताया।

भूपेश बघेल ने कहा – “पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और विधायक देवेंद्र यादव को घेरा गया, अब मेरे बेटे चैतन्य, जो राजनीति में सक्रिय भी नहीं—उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जो जंगल कटाई और संसाधनों पर सवाल उठाते हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है।”

कांग्रेस का कहना है कि विरोधी आवाज़ों को चुप कराने केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कथित शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले की जांच को लेकर ईडी कई महीनों से सक्रिय है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद यह जांच अधिक तेज हुई। कांग्रेस इसे भाजपा नेतृत्व की दबाव राजनीति कहती है, जबकि भाजपा ईडी की कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ वैधानिक कदम बताती रही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *