रायपुर । राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र के फोम गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग बहुत ही बेकाबू है और बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं।
बता दे कि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि घटना लगभग सवा 6 बजे की है। जब आग लगने की बदबू आई, जिसके बाद सभी कर्मचारी गोदाम के बाहर सुरक्षित निकले, परंतु आग पर किसी ने भी काबू नहीं पाया और देखते ही देखते आग की लपटें बड़ी छलांग मारने लगी।
