January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Breaking | महिला थाना प्रभारी निलंबित, जानिए पूरा मामला

1 min read
Spread the love

Raipur Breaking | Female police station in-charge suspended, know the whole matter

रायपुर। रिश्वत मामले में महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को निलंबित किया गया है। रायपुर एसएसपी ने सस्पेंड का आदेश जारी किया है। बीते रोज महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। एसीबी टीम ने आज महिला थाना प्रभारी को कोर्ट में पेश किया, जहां से 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बता दें कि बीते रोज दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेते रायपुर महिला थाने की टीआई वेदवती दरियो को ACB ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

महिला थाना प्रभारी ने प्रार्थिया प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ FIR दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की मांग की थी। इसके बाद महिला के साथ 35 हजार में सौदा हुआ। वहीं शुक्रवार को सुबह महिला थाना टीआई वेदवती दरियो ने पैसे कम होने की वजह से प्रार्थिया को वापस भेजते हुए शाम को पूरे पैसे लेके आने को कहा। इसी दौरान एसीबी की टीम ने टीआई को रंगे हाथों नगदी के साथ गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *