Raipur Breaking | ED action in Raipur, challan handed over to the General Secretary at Congress headquarters
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अचानक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। टीम ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को चालान सौंपा। ईडी अधिकारियों की अचानक एंट्री से कांग्रेस भवन में कौतूहल का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, ईडी टीम सुकमा कांग्रेस भवन मामले से जुड़ी चालान कॉपी सौंपने के लिए राजीव भवन पहुंची थी। अधिकारियों ने दस्तावेज कांग्रेस महामंत्री गैदु को सौंपे और औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां से रवाना हो गए।
इस बीच, कांग्रेस की ओर से अब तक इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।