Raipur Breaking | राजधानी में वैक्सीन वैन से ड्राइवर का अपरहण ?, क्या है पूरा मामला, जानियें यहां
1 min read
रायपुर । क्या वैक्सीन ले जा रहे हैं ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया। जी, हां यह खबर राजधानी में आग की तरह फैल गई है। यह खबर रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवारी बाजार की है।
आपको बता दें कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है यह खबर सरासर झूठी है और अफवाह भरी है। मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया की अपहरण की अफवाह पूर्णतः झूठी व भ्रामक है।
वैक्सीन लेकर जा रही एम्बुलेंस के ड्राइवर से एक निजी न्यूज़ चैनल के आफिस का पार्किंग शेड टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद युवकों और एम्बुलेंस में मौजूद टीम के बीच मामूली विवाद हुआ।
विवाद की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर तुरंत पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया था, जिसके पहले ही दोनों पक्षो ने अपनी मर्ज़ी से मामला सुलझा कर राज़ीनामा कर लिया था। फिलहाल अब तक दोनों ही पक्षो की ओर से किसी प्रकार की शिकायत थाना में नहीं पहुँची है। शिकायत होने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।